*बलरामपुर में रफ्तार ने ली तीन की जान*
बलरामपुर। जिले में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों पर हुए सड़क हादसों में बच्चे व महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। भगवानपुर गांव में बालक को ठोकर मारने के बाद चालक वन विभाग की गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
नगर कोतवाली क्षेत्र के तुलसीपुर हाईवे पर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल की रसोइया उर्मिला गुप्ता (35) को विद्यालय के निकट तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी। उर्मिला को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई। दूसरी घटना रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में सुंदरघाट के पास हुई। भरोसेगंज के पास सुभाषनगर उतरौला निवासी रिंकू (18) तथा हर्षित (16) तेज गति से बाइक चलाते हुए जा रहे थे। इस दौरान दोनों निर्माणाधीन पुल की रेलिंग से टकरा गए और खाई में जा गिरे।
हादसे में रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हर्षित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मंगलवार सुबह तीसरी घटना जरवा कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव में हुई। वन विभाग की तेज रफ्तार गाड़ी ने जरवा जाते समय सड़क के किनारे खड़े भगवानपुर निवासी शाहिद रजा (9) को ठोकर मार दी। इससे शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। जरवा कोतवाल विवेक मलिक ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know