NCR News: बुधवार को ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 398 पहुंच गया है, जो डार्क रेड जोन से महज दो अंक दूर है। वहीं, 348 एक्यूआई के साथ नोएडा भी रेड जोन में पहुंच गया है। नोएडा देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा। लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) कार्रवाई करने के बजाय कारणों की समीक्षा कर रहा है।दस दिन पहले ग्रेनो की हवा काफी अच्छी हो गई थी। बारिश के कारण 5 जनवरी को एक्यूआई 120 पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद से एक्यूआई लगातार बढ़ रहा है। 9 जनवरी को एक्यूआई 360 पहुंच गया था। इसके बाद एक्यूआई में फिर सुधार हुआ, लेकिन मंगलवार और बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक अचानक फिर से बढ़ गया है। एक दिन पहले ग्रेनो देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर था। वहीं, बुधवार को पहले पायदान पर पहुंच गया। शाम 4 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बुलेटिन में ग्रेनो का एक्यूआई 398 रहा। जबकि, नोएडा का एक्यूआई 348 पहुंच गया है। एक दिन पहले ग्रेनो का एक्यूआई 312 और नोएडा का एक्यूआई 278 दर्ज किया गया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know