मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी उद्योग विभाग द्वारा बरती गई सख्ती की वजह से पिछले एक पखवारे में चीनी मिलों ने किसानों को 3,814 करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान किया। प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि बकायेदार चीनी मिलों से सम्पूर्ण बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान अविलम्ब सुनिश्चित कराने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा चीनी मिल अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही है।
चीनी मिलों को बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान तत्काल करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं और लापरवाह चीनी मिलों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। पिछले पेराई सत्र 2019-20 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 45 चीनी मिलों और वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करने के लिए 104 चीनी मिलों को नोटिस जारी की गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know