NCR News:दिल्ली के सरकारी जगहों पर कब्जा कर वहां नारकीय जीवन जी रहे लगभग 80,000 लोगों को पक्का आशियाना मिलने का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली सरकार डूसीब के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 9315 फ्लैट्स बनकर तैयार है और इन फ्लैटों की आवंटन की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। ये फ्लैट भलस्वा, सुल्तानपुर, बवाना और जहांगीर पुरी में बनाए गए है।साथ ही दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत के 28000 फ्लैट और तैयार करने की योजना बनाई है। इसकी जिम्मेदारी दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसीब) को दी है। डूसीब के मैंबर विपिन रॉय का कहना है कि भलस्वा, सुल्तानपुर, बवाना और जहांगीर पुरी में तैयार फ्लैट 350 वर्ग स्क्वायर फीट से अधिक जमीन में बनी है।इसमें एक बड़ा हॉल, रसोई और बाथरूम है। उन्होंने बताया कि लोग फ्लैट को काफी पंसद कर रहें है। उन्होंने बताया कि इस फ्लैट की कीमत समान्य वर्ग के लिए 1.42 लाख और रख रखाव के लिए 12 हजार रुपए है, वहीं अनुसूचित जन जाती के लोगों के लिए इन फ्लैट की कीमत 31 हजार रुपए रखी गई है। जिसमें जमा राशि 30 हजार रुपए और एक हजार रुपए मरम्मत रखरखाव के लिए रखी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने