बलरामपुर। जिले में 3.25 अरब रुपये से विकास कार्य कराने का प्रारूप तैयार किया गया है। इसके लिए 50 विभागों की ओर से तैयार प्रस्ताव को बजट आवंटन के लिए शासन के पास भेजा जाएगा। शासन से बजट मंजूर होने के बाद जिले में विकास कार्यों को परवान चढ़ाया जाएगा।
जिला योजना की ओर से 2021-22 में आकांक्षात्मक जिले में विकास योजनाओं पर तीन अरब 24 करोड़ 76 लाख रुपये खर्च करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें कृषि विभाग ने 36 लाख, गन्ना विभाग ने 786.31 लाख, लघु सीमांत विभाग ने दो करोड़, पशुपालन ने 98.45 लाख, दुग्ध विकास ने 94.06 लाख, सहकारिता ने 348.22 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। वहीं वन विभाग ने 613.54 लाख, ग्राम्य विकास ने 1460.00 लाख, मनरेगा ने 12209.00 लाख, पंचायती राज विभाग ने छह करोड़, निजी लघु सिंचाई विभाग ने 15.30 लाख व राजकीय लघु सिंचाई विभाग ने 639.12 लाख रुपये के विकास कार्यों का खाका तैयार किया है।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know