गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर 30 जनवरी 2021 । पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार 31 जनवरी को शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिन्दगी की पिलाई जायेगी। कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्थगित रहे पल्स पोलियों अभियान को स्वास्थ्य विभाग द्वारा फिर से शुरू किया जा रहा है। रविवार को होने वाले इस विशेष अभियान में तीन लाख बीस हजार 839 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में कुल 1752 पोलियो बूथ बनाये गये हैं। इन बूथों पर कर्मचारियों द्वारा पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इसके उपरान्त छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बूथ दिवस पर आयोजित होने वाले अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग के 334, शिक्षा विभाग के 812, जिला कार्यक्रम विभाग के 1358, 2041 आशा एवं एनजीओ के 766 कर्मियों को लगाया गया है। 228 पर्यवेक्षकों को भी तैनात किया गया है जबकि 24 सेक्टर पर्यवेक्षक बनाये गये हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने