अंबेडकर नगर। गायत्री शक्तिपीठ श्रवण क्षेत्र में गायत्री परिवार द्वारा 31 वां वार्षिकोत्सव हवन यज्ञ कलश यात्रा संस्कार के साथ धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का आगाज कलश यात्रा से शुरू हुआ जिस पर महिलाओं ने सिर पर कलश व वेद को धारण किया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रातः काल हवन यज्ञ तथा शाम को दीप यज्ञ किया गया। परिव्राजक वा गायक राजमणि यादव जियालाल के द्वारा गाए गए गीत तुमने आंगन नहीं बहारा कैसे आएंगे भगवान गुरुवर तुम ही बता दो किसकी शरण में जाएं संगीतों ने समा बांधा दिया लोग मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे। काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन यज्ञ हवन व संस्कार तथा पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
शांतिकुंज हरिद्वार से प्रतिनिधि के रुप में पधारे हुए रामकेवल यादव ने परिवार निर्माण, व्यक्ति निर्माण, समाज निर्माण, स्वास्थ्य एवं व्यसन कुरीति उन्मूलन के कार्यक्रम पर विशेष रूप से चर्चा की। उक्त अवसर पर मुख्य ट्रस्टी डॉक्टर हौसिला प्रसाद यादव, विजय प्रताप वर्मा, गंगाराम गुप्ता, बैजना
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know