औरैया में 300 लोगों पर वैक्सीनेशन का ड्राई रन लगभग 6 केन्द्रों पर किया गया। 
औरैया // कोरोना वैक्सीन का ट्रायल मंगलवार को छह केंद्रों पर किया गया सीएमओ व एसीएमओ ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया जिले में 300 लोगों को ड्राई रन के ट्रायल में शामिल किया गया एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि शहर में पचास शय्या अस्पताल में एसीएमओ डॉ. शिशिर पुरी व अस्पताल मैनेजर सुभाष ने ट्रायल कराया। दिबियापुर में एसीएमओ डॉ. शशिबाला व अजय पांडेय, अजीतमल में डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधांशु दीक्षित व संजय यादव, सहार में डिप्टी सीएमओ डॉ. शलभ मोहन व अखिलेश, अछल्दा में डिप्टी सीएमओ डॉ. विक्रम स्वरूप सिंह व अनीश अहमद अंसारी एवं बिधूना में डॉ. सरफराज आलम अंसारी व सुनील पाल ने ट्रायल करवाया है टीकाकरण में आने वाली दिक्कतों का आकलन कर उनका समाधान किया गया केंद्रों पर दो सिपाही व दो होमगार्ड को सुरक्षा के लिए तैनात किया है कोरोना वैक्सीन के 28 दिन में दो डोज लेने होंगे। इसके लिए व्यक्ति पर किसी प्रकार का दबाव नहीं होगा साथ ही टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने के साथ केन्द्र पर आईडी दिखाना आवश्यक होगा सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पुस्तिका जारी की है। बताया कि दूसरी खुराक लेने के दो सप्ताह बाद एंटीबॉडी सुरक्षात्मक स्तर पर विकसित होता है। पंजीकरण के लिए आाधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस से जारी पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों से जारी सेवा आईडी कार्ड केंद्र पर दिखाना जरूरी होगा।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने