30 जनवरी को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों के खातों में अंतिरित करेंगे 400 करोड़ रू.
धार जिले के कुल 48 हजार 355 किसान होंगे लाभान्वित
धार 29 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे सागर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लगभग 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 400 करोड़ रूपए राशि का वितरण करेंगे। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। आयोजित कार्यक्रम में जिले के कुल 48 हजार 355 किसान लाभान्वित होंगे। जिसमें धार के 5 हजार 830, पीथमपुर के 4 हजार 84, बदनावर के 5 हजार 624, सरदारपुर के 6 हजार 930, कुक्षी के 7 हजार 259, डही के 3 हजार 729, मनावर के 10 हजार 739, धरमपुरी के 844 तथा गंधवानी के 3 हजार 316 किसान शामिल हैं।
धार जिले के कुल 48 हजार 355 किसान होंगे लाभान्वित
धार 29 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे सागर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लगभग 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 400 करोड़ रूपए राशि का वितरण करेंगे। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। आयोजित कार्यक्रम में जिले के कुल 48 हजार 355 किसान लाभान्वित होंगे। जिसमें धार के 5 हजार 830, पीथमपुर के 4 हजार 84, बदनावर के 5 हजार 624, सरदारपुर के 6 हजार 930, कुक्षी के 7 हजार 259, डही के 3 हजार 729, मनावर के 10 हजार 739, धरमपुरी के 844 तथा गंधवानी के 3 हजार 316 किसान शामिल हैं।
जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग एक हजार हितग्राही, विकासखण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पाॅच सौ हितग्राही एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 250 हितग्राही शामिल होंगे। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक हितग्राहियों का www.mp.mygov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री चैहान को लाईव सुनने के लिए आमजन वेबलिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents/ के माध्यम से जुड़ सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know