जनपद में कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए 30 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा सर्वे अभियान - ACMO औरैया।
औरैया // जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त कराने के लिए राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सभी ब्लाकों में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा स्वास्थ्य कार्यकर्ता सभी के घर डोर तो डोर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगे ये अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुधांशु दीक्षित ने बताया कि इस विशेष अभियान में महिलाओं के लिए महिला स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है अभियान को सफल बनाने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। अभियान में गठित टीमें कुष्ठ से मिलते जुलते लक्षणों को पहचान कर चिह्नित करेंगी इसके बाद संबंधित परिवार के सदस्यों की जांच व स्क्रीनिंग की जाएगी डॉक्टर विशाल अग्निहोत्री ने बताया कि माइकोबैक्टीरियम लैप्री नामक जीवाणु की वजह से कुष्ठ रोग होता है ज्यादा समय तक कुष्ठ रोग से ग्रसित रोगी के साथ रहने से इससे संक्रमित होने की आशंका बढ़ जाती है बचाव के लिए इसके लक्षणों पर निगरानी रखना और गंभीर मामलों पर ध्यान देना चोट से बचें और घाव को साफ रखें हमेशा संक्रमित व्यक्ति से दूर रखें कुष्ठ रोग को फैलने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि जल्द से जल्द इसका इलाज किया जाए।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know