NCR News:गणतंत्र दिवस समारोह के दिन सीकरी बार्डर पर उग्र प्रदर्सन करने वाले करीब 2000 अज्ञात लोगों के खिलाफ पलवल की गदपुरी पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाने में तैनात हेड कांस्टेबल दीपक कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। एसपी पलवल का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कई टीमें बनाकर उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है।नेशनल हाईवे-19 पर केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। गणतंत्र दिवस पर आंदोलनकारी किसानों ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए पलवल से फरीदाबाद की सीमा में सीकरी के पास सोफ्ता चौक पहुंच गए। फरीदाबाद पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह जबरन बैरिकेड तोड़ने का प्रयास कर आगे बढ़ने लगे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह दिल्ली जाने को लेकर अड़े रहे। इसी दौरान पलवल में धरने पर बैठे मध्य प्रदेश, राजस्थान और पलवल के कुछ किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर नेशनल हाईवे पर सीकरी पहुंच गए। बताया जाता है कि इस ट्रैक्टर रैली में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know