*29 विभागों के अफसरों का काटा वेतन*
बलरामपुर। जिले के 29 विभागों के अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटा गया है। यह कार्रवाई सभी विभागों के 107 मामलों का निपटारा नहीं होने पर की गई है। डीएम श्रुति शर्मा ने तीन दिन के अंदर सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
डीएम ने शनिवार को बताया कि शासन स्तर से आईजीआरएस पोर्टल के सभी संदर्भों की नियमित समीक्षा की जा रही है। इस दौरान आईजीआरएस ऑनलाइन व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर डिफाल्टर संदर्भ पाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाती है। जिले में 29 विभागों के अधिकारियों के मामले पोर्टल पर डिफाल्टर पाए गए है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, सहायक आयुक्त प्रवर्तन वाणिज्य कर, उपायुक्त वाणिज्य कर, एक्सईएन सरयू नहर खंड चार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सचिव मंडी समिति बलरामपुर, बीडीओ पचपेड़वा, सीएचसी /पीएचसी अधीक्षक पचपेड़वा, श्रीदत्तगंज, जिला समन्वयक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के एक-एक मामले डिफाल्टर पाए गए है।
इसी तरह से सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, एक्सईएन सिंचाई जल संसाधन, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड, प्रभागीय लॉग इन प्रबंधन वन निगम, संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस, प्रभारी निरीक्षक गैसड़ी कोतवाली व सीडीपीओ तुलसीपुर के दो-दो, बीडीओ तुलसीपुर के तीन, एक्सईएन पावर कॉरपोरेशन बलरामपुर, एसडीएम उतरौला व तुलसीपुर के चार-चार मामले निस्तारित नहीं मिले।
उप निदेशक निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के पांच, बीएसए के छह, एसडीएम सदर के 14, तहसीलदार सदर के 25, बीडीओ सदर के 10 व सीएचसी/ पीएचसी अधीक्षक गैड़ास बुजुर्ग के छह मामले डिफाल्टर पाए गए है। इस पर इन सभी अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटा गया है और तीन दिन के अंदर जवाब तलब किया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know