मथुरा || दिनांक 06/07/.01.2021 की रात्रि में मोबाइल शोरुम के ताले, दरवाजे व खिड़कियाँ काटकर मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन अभियुक्तगण को 29 मोबाइल के साथ वृन्दावन पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार -
दिनांक 11.01.2021 की रात्रि में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व चोरी गये माल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 06/07.01.2021 की रात्रि में राधे राधे इलाक्ट्रानिक मिर्जापुर वाली धर्मशाला शोरुम के ताले, दरवाजे व खिड़कियाँ काटकर मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन अभियुक्तगण 1.भोला पुत्र रामवीर निवासी राधानिवास हैजा अस्पताल के पीछे थाना वृन्दावन जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष 2. अजय उर्फ काका पुत्र स्व0 प्रेम कुमार निवासी कुम्हार मोहल्ला मथुरागेट मस्जिद के पीछे थाना वृन्दावन जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष 3. आकाश पुत्र रुपकिशोर उर्फ रुपा निवासी कुम्हार मोहल्ला मथुरागेट मस्जिद के पीछे थाना वृन्दावन जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर अथक प्रयासो एवं सैकडो सीसीटीवी की वीडियो फुटेज देखने के बाद मय 29 मोबाइल फोन के साथ गुरुकुल विद्यालय के पीछे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 06/07.01.2021 की रात्रि में राधे राधे इलाक्ट्रानिक मिर्जापुर वाली धर्मशाला दुकान के ताले, दरवाजे व खिडकियाँ काटकर 49 स्मार्ट मोबाइल फोन चोरी किये थे । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 07.01.2021 को वादी श्री धर्मेन्द्र किशोर अग्रवाल नि0 226 बटाला वाली गली गौशाला नगर – 2 वृन्दावन मथुरा ने थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 22/2021 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । गिरफ्तारशुदा तीनो अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार शुदा अभि0गण-
1.भोला पुत्र रामवीर निवासी राधानिवास हैजा अस्पताल के पीछे थाना वृन्दावन जिला मथुरा
2. अजय उर्फ काका पुत्र स्व0 प्रेम कुमार निवासी कुम्हार मोहल्ला मथुरागेट मस्जिद के पीछे थाना वृन्दावन जिला मथुरा
3. आकाश पुत्र रुपकिशोर उर्फ रुपा निवासी कुम्हार मोहल्ला मथुरागेट मस्जिद के पीछे थाना वृन्दावन जिला मथुरा
बरामदगी विवरणः-
अभि0 भोला उर्फ भोले उपरोक्त से बरामद ---
1. OPPO F17 866450051891315,
2. OPPO F17 864991056194678,
3. VIVO Y11 861615050841132,
4. REALME NARZO 20A 867212059106172,
5. SAMSUNG M11 354025410858632,
6. VIVO Y11 865830058192232
7. TECHNO SPARK 6 AIR 355666685882549
8. SAMSUNG M11 355690118654044
9. VIVO Y11 865830058210778
10. OPPO A15 863769055549758
अभि0 आकाश उपरोक्त से बरामद ---
1. TECHNO SPARK6AIR 355666685981960
2. SAMSUNG M01 352918178837891
3. ITEL VISION 1 355656118441088
4. VIVO Y20i 862796058620337
5. OPPO F15 860076053094370
6. SAMSUNG M01 355688116198014
7. SAMSUNG M01 352918172092576
8. MI 9 POWER 864455051421544
9. SAMSUNG M01 354420778088015
10. ITEL VISION 1 355656116998105
अभि0 अजय उपरोक्त से बरामद ---
1. SAMSUNG M01S 35648113974528
2. ITEL A23 356090114743264
3. SAMSUNG M11 350958030894930
4. OPPO A11K 862218044763493
5. M01S 356148112191900
6.SAMSUNG M11 354025410780505
7.OPPO A52 862719044969956
8.SAMSUNG M11 354025410679400
9.SAMSUNG ITELA25 355168710257847
गिरफ्तार करने वाली टीम–
1.प्र0नि0 श्री अनुज कुमार थाना वृन्दावन मथुरा
2. नि0 श्री जसवीर सिंह प्रभारी सर्विलांस सैल जनपद मथुरा
3. नि0 श्री सधुबन राम गौतम प्रभारी स्वाट टीम जनपद मथुरा मय टीम
4. उ0नि0 श्री नवीन कुमार चौकी प्रभारी मथुरा गेट थाना वृन्दावन
5.उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना वृन्दावन मथुरा
6. का0 गोपाल व का0 योगेश सर्विलांस सैल मथुरा
7. है0का0 1052 सुधीर कुमार, का0 1215 आकाश कुमार, का0 1643 भूपेन्द्र शर्मा व का0 2032 मोहित धामा थाना वृन्दावन मथुरा ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know