औरैया // म्यूचुअल फंड के नाम पर 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को गुजरात की पुलिस ले गई प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह ने बताया कि आरोपी नारायण ऑनलाइन ठगी का मुख्य आरोपी था, जिसे गिरफ्तार किया गया है गुजरात के जिला जामनगर शहर के खिजड़ा मंदिर खंभालीया गेट निवासी श्रीकृष्ण से म्यूचुअल फंड के माध्यम से छह माह में तीन गुना रकम करने के नाम पर 28 लाख रुपये की ठगी की गई थी इस मामले में पीड़ित ने जामनगर थाने में पांच अगस्त 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपोर्ट में बताया कि औरैया के बेला थाना क्षेत्र के गाँव जलालपुर निवासी नारायण 2019 में शाजिया नाम की एक लड़की के साथ उसके घर पर बतौर किरायेदार रहने आया था उसने स्वयं को कृषि विभाग में सेवारत होना बताया था म्यूचुअल फंड के माध्यम से चार माह में रकम दो गुनी तथा छह माह में तीन गुनी करने का झांसा दिया 28 लाख 28 हजार रुपये उसने आरोपी के खाते में नेट बैंकिंग से ट्रांसफर कर दिए छह माह बाद रुपये के बारे में पूछताछ करने पर वह टाल मटोल करने लगा ज्यादा दबाव डालने पर पांच लाख रुपये का एक चेक देकर भाग आया कुछ दिनों बाद 15 जनवरी 2020 को दी गयी पांच लाख की चेक भी बाउंस हो गया जामनगर पुलिस को सूचना दी अभियोग दर्ज करने के बाद तफ्तीश करते हुए उपनिरीक्षक जामनगर एच ए वर्मा, अरशद, विनोद जादव, अनिल जिलारिया थाना बेला आए थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह के सहयोग से बुधवार रात दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जामनगर पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर रवाना हो गई।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know