NCR News: लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन के पहले दिन 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली में शनिवार से शुरु हो रहे वैक्सीनेशन के पहले दिन 100 लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाकर 300 तक पहुंचाई जाएगी। डॉ सुरेश के अनुसार शुक्रवार को अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन पहुंच जाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में कोरोना की 2.84 लाख वैक्सीन पहुंच चुकी है, इनमें से 2.64 सीरम इंस्टीट्यूट की हैं जबकि पहले चरण में केवल स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। उनका कहना है कि दिल्ली में फिलहाल 81 सेंटर बनाए गए हैं। पहले दिन सभी जगह 100-100 टीके लगेंगे जबकि आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ेगी। ऐसे में उम्मीद है कि अगले 15 से 20 दिनों में वैक्सीनेशन का काम पूरा हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know