*जन आरोग्य मेले में 2822 मरीजों की जांची सेहत*


बलरामपुर। जिले के 24 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में कुल 2822 मरीजों के सेहत की जांच की गई। मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उचित परामर्श के साथ मुफ्त दवाएं भी दीं। मेले में आयुष्मान योजना के तहत 1546 गोल्डेन कार्ड बनाए गए और 603 लोगों की कोविड जांच भी की गई।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार रविवार को जिले में 23 ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एक नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया। रेहरा बाजार के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने पहुंचे तीरथ ने बताया कि घुटना एवं कमर में दर्द होने पर जन आरोग्य मेले में इलाज के लिए आए हैं। बुखार व दर्द की दवा देकर डॉक्टर ने खाने में पौष्टिक आहार लेने व साफ सफाई पर ध्यान देने का सुझाव दिया है।


बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने