आज दिनांक 28 जनवरी 2021 को पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में  तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन रंगोली एवं कला का आयोजन रखा गया जो पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टूडेंट यूनियन क्लब बांदा के तत्वधान में लव सिन्हा शैलेंद्र कुमार वर्मा यश राज गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया रहा है कार्यक्रम  का शुभारंभ पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय lके प्राचार्य के.एस कुशवाहा एवं प्रोफेसरों द्वारा फीता काटकर के व दीप प्रज्वलित करके किया गया कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार सन्नी एवं पंकज  काकोनिया द्वारा किया गया कार्यक्रम में छात्र नेता लव सिन्हा द्वारा कहा गया छात्र की प्रतिभा को और उभारने के लिए बांदा का नाम रोशन करने के लिए विकसित सोच के उद्देश्यों के साथ आयोजन किया गया है इस मौके पर शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा बहुत समय से महाविद्यालय में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुआ था आज जिस तरीके से प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग लिया है हम उनका स्वागत करते हैं इस मौके पर छात्र नेता यश राज गुप्ता ने कहा हमारा हमेशा उद्देश रहता है छुपी प्रतिभाओं को बाहर निकाला जाए जिससे एक साफ सुंदर स्वच्छ भारत का निर्माण बन सके कला के लिए इन तीन विषय पर प्रतिभाग लिया  गया जल संरक्षण, शिक्षा से भारत का विकास  , पर्यावरण सौंदर्य वहीं 100 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसका निर्णय 30 जनवरी को सुनाया जाएगा प्रथम पुरस्कार ₹5100 द्वितीय  पुरस्कार2100 तृतीय पुरस्कार 11 सो रुपए एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा इस मौके पर लव सिन्हा छात्र नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा छात्र नेता यश राज गुप्ता छात्र नेता रूद्र प्रताप सिंह दीपक गुप्ता अंशु निगम नीतीश निगम शुभांशु खरे अतुल साहू शिव लखन सिंह भूपेंद्र निषाद अविनाश निगम विकास विक्की सुभाष देव सोमिल रघुवंशी नीरज धुरिया अभिषेक धुरिया शिवम नायक विवेक चंदेल अविनाश कुलदीप वर्मा सार्थक पटेल पंकज श्रीवास कमलेश सोनी मयंक अवस्थी अंकित सिंह और हरिओम मिश्रा नितिन श्रीवास्तव विकास द्विवेदी राहुल जयकर संदीप सूरज गौरव अभिलाष गुप्ता अनामिका गुप्ता श्रेया गुप्ता वैष्णवी  प्राची काजल प्रणिता गुप्ता आदि शामिल रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने