प्रदेश सरकार के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को राजभर युवा संवाद के गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में पिछड़े वर्ग को मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण में से 67.56 फीसदी का लाभ एक जाति विशेष को मिला लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जल्द ही 27 फीसदी आरक्षण को पिछड़ा, अति पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा तीन भागों में बांटने का काम सरकार करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि समय की कीमत समझें, धैर्य बनाकर रखें। मैं आपसे केवल पांच साल मांग रहा हूं। एक बार एकजुट होकर हमारे साथ खड़े होकर देखिए, आप जो चाहेंगे, वही होगा। बसपा को 22 वर्ष, ओम प्रकाश को 18 वर्ष से आप मत दे रहे हैं, लेकिन सबने अपना खजाना भरने का काम किया है। किसी ने समाज की कोई चिंता नहीं की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know