मथुरा ||
स्व श्री मगनलाल शर्मा के 27 वें स्मृति दिवस पर मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश के यशस्वी ऊर्जामंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा ने उनके अप्रतिम योगदान को याद करते हुए कहा कि अपने अहंकार को त्यागकर सबका साथ व विश्वास लेकर चलने पर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है ,जिन लोगों व पीढ़ियों के त्याग से पार्टी आज देश को विश्व के सर्वोच्च मकाम पर ले जा रही है ।
इस अवसर पर श्री गोविंदानंद तीर्थ ने आशीर्वचन दिया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बांकेबिहारी माहेश्वरी ने की जो जनपद के वरिष्ठतम नेता हैं ।
श्री राधाकृष्ण खण्डेलवाल जैसे अत्यंत वरिष्ठ नेता व मुकेश खण्डेलवाल श्रीवत्स गोस्वामी श्री पद्मनाभ गोस्वामी ,श्री सरदार सिंह ,पूर्व केबिनेट मंत्री , श्री चन्दन सिंह ,पूर्व विधायक ,श्री हुकुमचंद तिवारी ,पूर्व विधायक ,श्री विनोद टेंटीवाल, श्री शैलेंद्रनाथ पांडेय
श्री चेतनस्वरूप पराशर , पूर्व अध्यक्ष महानगर भाजपा , श्री मुकेश गौतम ,पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका परिषद , युवा नेता श्री योगेश चतुर्वेदी रिंकू पण्डित, श्री घनश्याम लोधी ,वरिष्ठ नेता श्री योगेश आवा , श्री आदि ने सभा को सम्बोधित किया ,संचालन श्री राजेश पण्डित पूर्व अध्यक्ष नगर वृंदावन मण्डल ने किया धन्यवाद ज्ञापन श्री उदयन शर्मा ने ,श्री मगन शर्मा स्मृति निधि की ओर से किया ।
अखिल भारतीय गौरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री विकास पण्डित ,उनकी टीम , भाजपा महिला प्रकोष्ठ की वरिष्ठ नेता श्रीमती मुदिता शर्मा ,श्री लवकुमार शर्मा ,युवानेता पवन शर्मा ,श्री योगेश शर्मा , श्री योगेश योगिराज , शुक्ला आदित्य शर्मा ,प्रियव्रत शर्मा , ऋषभदेव पांडेय , श्यामसुंदर शर्मा ,आदि का योगदान उल्लेखनीय रहा ।
इस अवसर पर श्री रंगनाथ मन्दिर की सीईओ श्रीमती अनघा श्री निवासन की गरिमामय उपस्थिति रही।
बसेरा ग्रुप के चेयरमैन श्री राम किशन अग्रवाल ने श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतु मान्यनीय प्रचारक श्री गोविन्द भाईसाहब एवं श्री दासबिहारी अग्रवाल की उपस्थिति में प्रदान किया ।
अपने पूर्वज महापुरुष के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने हेतु नगर व जनपद जी जनता का इसप्रकार स्नेह देखकर अभिभूत हूँ कि गांधीपार्क का मैदान खचाखच भर दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know