पूर्वांचल के वाराणसी, आजमगढ़ और विंध्य मंडल के सभी दस जिलों में कोविड टीकाकरण महाअभियान के पहले चरण का आगाज धूमधाम से हुआ। कोविड गाइड लाइन के अनुसार सुरक्षा हिदायतों का पालन करते हुए लोगों को टीके लगाए गए। टीकाकरण के बाद लोगों को करीब एक घंटे तक निगरानी में रखा गया।
शनिवार सुबह पीएम के संबोधन के बाद सभी जिलों में फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाने का काम शुरू हो गया। पहले दिन तीनों मंडलों में कुल चार हजार लोगों का टीकाकरण किया जाना था इसमें 2796 लोगों को टीके लगाए गए। वाराणसी में छह केंद्रों पर छह सौ लोगों को टीके लगाए जाने थे इसमें 393 लोगों का टीकाकरण किया गया।इसी तरह बलिया में तीन सौ में से 223, मऊ में चार सौ में 264, गाजीपुर में चार सौ में 290, आजमगढ़ में चार सौ में 293 लोगों को टीके लगाए गए। वहीं सोनभद्र में चार सौ में 230, जौनपुर में चार सौ में 309, भदोही में तीन सौ में 208, मिर्जापुर में चार सौ में 299, और चंदौली में चार सौ में 287 लोगों को टीके की पहली डोज दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know