*आबकारी,पुलिस और राजस्व की संयुक्त कार्यवाई में 275 लीटर शराब और 415 किग्रा महुआ लहान सहित 9 आरोपी पकड़े ।* 



कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी  के निर्देशन पर जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आबकारी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया ।  संयुक्त टीम का नेतृत्व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पवई रक्षपाल सिंह यादव ने किया । संयुक्त टीम द्वारा ग्राम खैरी में एक साथ कई घरों में विधिवत दबिश दी गयी । इन घरों से भारी मात्रा में महुये की हाथभट्टी शराब 

और महुआ लहान बरबाद किया गया । इस कार्यवाई में आबकारी द्वारा कुल 6 आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए, जबकि पुलिस थाना सिमरिया के द्वारा 3 प्रकरण दर्ज किए गए । कुल 275 लीटर  हाथभट्टी शराब (अनुमानित कीमत 27500 रु ) और 415 किग्रा महुआ लहान ( अनुमानित कीमत 20750 रु ) जप्त किया गया । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि आबकारी द्वारा कुल 6 प्रकरण में 154 लीटर हाथभट्टी शराब और 415 किग्रा महुआ लहान जप्त किया गया । 

मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अंतर्गत दर्ज प्रकरण - 

1 बृज मोहन बेड़िया तनय बुद्धु बेड़िया, उम्र 58 वर्ष निवासी खैरी 

जप्ती -

62.5 ली हाथभट्टी 

250किग्रा महुआ लहान 


2 श्रीमती रमा बेड़िया पत्नी स्व उदयपाल बेड़िया, उम्र 30 वर्ष, निवासी खैरी 

जप्ती 65.5 ली हाथभट्टी शराब और 175 किग्रा लहान 

मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)  के दर्ज प्रकरण 

1कु. दीपांशी गंधर्व पुत्री अशोक बेड़िया 

जप्ती 6 ली शराब 75 किग्रा लहान 

2 कु. दीपाली गंधर्व पुत्री अशोक बेड़िया 

जप्ती 7 ली एवम 65 किग्रा लहान 

3 कु. अंजू गंधर्व पुत्री प्रेमलाल बेड़िया 

जप्ती 5 ली शराब एवम 80 किग्रा 

4 श्रीमती नीतू बेड़िया पुत्री रितेश बेड़िया 

जप्ती 8 ली एवम 90 किग्रा 

इसके साथ ही पुलिस थाना सिमरिया द्वारा राजकुमार बेड़िया तनय शिवचरण बेड़िया उम्र 45 वर्ष से 58 लीटर हाथभट्टी शराब एवम श्रीमती शील कुमारी पत्नी देशराज बेड़िया उम्र 30 वर्ष से 56 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2)  में गिरफ्तार किया गया । जबकि रिया सिंह पुत्री अशोक सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी खैरी के पास से 7 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 का प्रकरण दर्ज किया गया । इस कार्यवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, श्रीमती हनी कृष्णा गौड़, के के पटेल, थाना प्रभारी सिमरिया सुरेश द्विवेदी, मोहन्द्रा चौकी प्रभारी सरिता तिवारी, उपनिरीक्षक मनोरमा मौर्य, ईश्वर सिंह, तहसीलदार सिमरिया रविशंकर शुक्ला के साथ दो पटवारी,  सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर प्रजापति, प्रधान आरक्षक रामा प्रसाद, झगड़ू प्रसाद, आरक्षक देवधऱ शर्मा, बलवंत सिंह, अतुल मेहरा, प्रदीप रैकवार, केवल राम, अखिल, संदीप, मुकेश, सैनिक चन्द्रकिशोर शामिल रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने