NCR News: करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व सीनियर मैनेजर समेत दो लोग अरेस्ट हुए हैं। इनकी पहचान द्वारका निवासी रामपथ सिंह (62) और नजफगढ़ निवासी अमित कुमार जांगरा (40) के रूप में हुई। रामपथ ने अमित का खाता खुलवाकर उसकी सीसी लिमिट बढ़ा दी।इसके बाद फर्जी तरीके से अमित की कंपनी के नाम से खोले खातों में दूसरों की रकम ट्रांसफर की और 2.63 करोड रुपए निकाल लिये। आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक वर्ष 2018 में नजफगढ़ में बैंक ऑफ इंडिया के दो ग्राहकों ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस केस में रिटायर हो चुके रामपथ समेत दूसरे आरोपी को मंगलवार को दबोच लिया। रामपथ ने ही अमित का खाता खुलवाया था, तब वह मैनेजर था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने