मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2021 को 
सम्पूर्ण प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश दिये

राष्ट्रीय पर्व पर संचालित इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव व शहर
 में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई के कार्य किये जाएं: मुख्यमंत्री

शीतलहर के दृष्टिगत रैन बसेरों के सुचारु संचालन तथा अलाव की प्रभावी व्यवस्था
सुनिश्चित करने के निर्देश, जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करें

सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किये जाएं, प्रभावी माॅनीटरिंग करते हुए
निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए 

वरासत अभियान को निर्धारित समय-सारणी के अनुरूप संचालित 
करते हुए निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज किया जाए

लखनऊ: 25 जनवरी, 2021


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2021 को सम्पूर्ण प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर संचालित इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव व शहर में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई के कार्य किये जाएं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने शीतलहर के दृष्टिगत रैन बसेरों के सुचारु संचालन तथा अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किये जाएं। कार्य की प्रभावी माॅनीटरिंग करते हुए निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे परियोजना का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वरासत अभियान को निर्धारित समय-सारणी के अनुरूप संचालित करते हुए निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को अभियान की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने