*26 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा देंगे 16,218 छात्र-छात्राएं*


श्रावस्ती। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए केंद्र निर्धारण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस वर्ष 26 परीक्षा केंद्रों पर 16,218 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। इसमें से 6,171 छात्राएं हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि अभी तक परिषद ने भले ही घोषित नहीं की हो। मगर परीक्षा केंद्र के निर्धारण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस वर्ष जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर 16218 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सम्मलित होंगे। इसमें से हाईस्कूल में 9417 विद्यार्थी हैं। इनमें 3553 छात्राएं हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में 6,801 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। इसमें से 2,618 छात्राएं शामिल हैं।


परीक्षा केंद्रों का निर्धारण इस बार सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन किया गया है। इसके लिए विद्यालयों की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर अंक देने के साथ ही राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों की अलग-अलग मेरिट तैयार की गई थी। पिछले वर्ष परीक्षा केंद्र होने पर 20 अंक, 2020 में हाईस्कूल का रिजल्ट 90 फीसदी से अधिक होने पर 20 अंक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 90 फीसदी से अधिक होने पर 20 अंक अर्थात कुल मिलाकर 60 अंक दिए गए। जिन विद्यालयों की धारण क्षमता एक पाली में 150 से कम थी उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है।
परीक्षा सत्र कुल परीक्षार्थी हाईस्कूल इंटरमीडिएट केंद्र
2020-21 16218 9417 6801 26
2019-20 16743 9481 7262 29
2018-19 19106 10931 8175 34
2017-18 21672 12379 9293 34
2016-17 20375 11571 8804 47
ये विद्यालय बने परीक्षा केंद्र
चौधरी रामबिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती, जेतवन इंटर कॉलेज श्रावस्ती, जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला, प्राचार्य रामसमुझ मिश्रा किसान इंटर कॉलेज लक्ष्मननगर, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज वीरगंज, तपसी इंटर कॉलेज सेमरहना, श्री अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा, बीपीएनआई अमवा, एसआरडीएसएचआर इंटर कॉलेज मध्यनगर भंगहा, राजेंद्र दास जनजातीय इंटर कॉलेज मसहाकला, एसएमएसपी इंटर कॉलेज तुलसीपुर, आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा बाजार, एसपीके शुक्ला इंटर कॉलेज गिलौला, अबू आजिम इंटर कॉलेज परसोहना, एसके विश्वनाथ इंटर कॉलेज खैराकला, एसटीके आदर्श इंटर कॉलेज सिरसिया, जेआईसी गोपालपुर इकौना, राहुल स्मारक पब्लिक इंटर कॉलेज असईपुरवा, आरडीएम इंटर कॉलेज महादेवा नासिरगंज, एसबीएनआईसी इकौना, बीपी इंटर कॉलेज दुर्गांधाम हसनाभारी, एसपी रणजीत सिंह इंटर कॉलेज तिलकपुर गिलौला, एसदेवी जनता इंटर कॉलेज जोखवा बाजार, श्री गायत्री इंटर कॉलेज आदर्श ग्राम रैमुनिया, सीएच महाजन एल गौरव पब्लिक इंटर कॉलेज पटना मल्हीपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार जिले में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस वर्ष 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों में भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। -चंद्रपाल, डीआईओएस।


श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने