*ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आईडेन्टिटी कार्ड
"E-EPIC" का शुभारम्भ*

बलरामपुर। 21 जनवरी, 2021/ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती श्रुति ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25 जनवरी, 2021 को होने वाले ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आईडेन्टिटी कार्ड "E-EPIC"का शुभारम्भ किया जा रहा है। प्रश्नगत शुभारम्भ के बारे में आयोग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गये है। जिसका अनुपालन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए।

                                सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, बलरामपुर ने बताया कि यह ई-ईपिक, सामान्य ईपिक का पोर्टेबल ड्ाक्यूमेन्ट फार्मेट(पीडीएफ) संस्करण है, जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लिकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाइल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, डिजी लाॅकर पर अपलोड कर सकता है। यह नये पंजीकृत मतदाताओं को जारी किये गये पीवीसी ईपिक के अतिरिक्त है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस ई-ईपिक के शुभारम्भ पर देशव्यापी जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अभियान को आईटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुये दो चरणों में विभाजित किया गया है।

                               दिनांक 25 जनवरी से 31 जनवरी, 2021 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान यूनिक मोबाइल(यूनिक मोबाइल नम्बर का अर्थ केवल एक एप्लिकेशन हेतु दिया गया मोबाइल नम्बर है) के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं को ईपिक डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध होगी। 01 फरवरी से सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेंगें, जिनका मोबाइल नम्बर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात् सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता है। प्रथम चरण हेतु लक्षित मतदाताओं को बल्क एसएमएस, बी0एल0ओ0 के माध्यम से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में 25 जनवरी, 2021 को होने वाले मतदाता दिवस के अवसर पर चयनित नये मतदाताओं को ई-ईपिक की डाउनलोडिंग, ई-ईपिक के बारें में सहभागी संस्थाओं यथा- पोस्ट आफिसेज/बस स्टैण्ड/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/ बैंक/पंचायत/ग्राम सभा/नगरीय निकायों/सार्वजनकि लाइब्रेरी इत्यादि में पोस्टर्स/क्रियेटिव्स/बोर्सस इत्यादि के माध्यम से किया जायेगा। सम्बन्धित विभाग क्रियेटिव/आइकाॅन वीडियो/सेलेक्टिव फुटेज इत्यादि की साफ्ट कापी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय को उपलब्ध करायेंगें। 

                                                              आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने