राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा समारोह
जिला स्तरीय समारोह के आयोजन हेतु सौंपे दायित्व

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशों के पालन में 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समारोह मनाया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे ने बताया है कि विगत वर्षो में जिला स्तरीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय कला भवन पन्ना में किया जाता रहा है। आयोग द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए वर्चुअल आधार पर इस वर्ष जिला स्तरीय समारोह संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह के आयोजन हेतु संबंधितों को दायित्व सौंपे हैं। 
 
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी 2021 को प्रात5 10.30 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। माननीय मुचख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश प्रसारित करने हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पन्ना एवं प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र पन्ना को दायित्व सौंपा है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना अतिथियों के स्वागत हेतु फूल माला/ गुलदस्ता की व्यवस्था करेंगे। श्री अशोक चतुर्वेदी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना एवं श्री संजय सिंह द्वारा संक्षिप्त कार्यक्रम तैयार कर उद्बोधन प्रस्तुतीकरण कराया जाएगा। तहसीलदार पन्ना एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना ग्रामीण क्षेत्र के 3 तथा नगरीय क्षेत्र के 3 नवीन मतदाता को प्रस्तुत कराएंगे। जिन्हें प्रथम बार मतदाता के रूप में शामिल कर परिचय पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि समारोह आयोजन में कोविड-19 की गाईडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। 

हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए पन्ना से जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने