गिरजा शंकर गुप्ता तहसील ब्युरो
अंबेडकर नगर वेतन भुगतान कराने के बदले 25 हजार रूपये का सुविधा शुल्क मांगे जाने के आरोपी शिक्षक को बचाने में बेसिक शिक्षा विभाग का अमला लगा हुआ है। शिकायत कर्ता शिक्षिका द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों के बावजूद आरोपी शिक्षक जांच अधिकारियों के समक्ष नही प्रस्तुत हो रहा है। जाहिर है कि शिक्षक की जड़ें कितनी मजबूत हैं। गौरतलब है कि कटेहरी शिक्षा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर में कार्यरत शिक्षिका कंचन शर्मा ने सुधीर श्रीवास्तव पर वेतन भुगतान कराये जाने के बदले 25 हजार रूपये सुविधा शुल्क की मांग की थी। इसकी शिकायत तत्समय ही कंचन ने बीएसए से की थी लेकिन अधिकारी लगातार इस मामले पर पर्दा डालते रहे। कंचन शर्मा ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री समेत महानिदेशक स्कूली शिक्षा तक को शिकायती पत्र भेजकर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की लेकिन जनपद स्तर पर आने के बाद मामले को हजम कर लिया जा रहा है। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अयोध्या मंडल ने भी आरोपी शिक्षक सुधीर श्रीवास्तव को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया लेकिन वह वहां भी बयान दर्ज कराने नही पंहुचा। शिक्षिका कंचन शर्मा का आरोप है कि आरोपी शिक्षक लगातार उन्हें धमकी देता फिर रहा है लेकिन अधिकारी उसे बचाने में लगे हुए हैं।

1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने