मंगलवार की सुबह कोरोना टीकाकरण का ट्रायल होने जा रहा है। एक साथ छह जगहों पर 25-25 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से कोल्ड चेन सेंटर से पुलिस अभिरक्षा में केंद्रों तक टीके भेजे जाएंगे। सोमवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने तैयारियों की समीक्षा की।
शहरी और ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के ट्रायल में 150 लोगों को शामिल किया गया है, हालांकि इस दौरान किसी को टीका नहीं लगेगा लेकिन इससे जुड़े रिहर्सल कराए जाएंगे। मंगलवार को सुबह 10 बजे से शहरी इलाके में हेरिटेज अस्पताल लंका, जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी और पीएचसी पिंडरा में ट्रायल किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know