बहरिया थाना के यासिनपुर उर्फ करनाईपुर निवासी गीता देवी पत्नी लालजी शर्मा का बैंक आफ बड़ौदा शाखा बहरिया में एकाउंटेंट थीं। उनका जीपीएफ और सेविंग का पूरा पैसा बैंक खाते में जमा था। गीता के मोबाइल पर लाखों रुपये ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो वह परेशान हो गईं। बैंक से पता चला कि चेक पर उनका हस्ताक्षर करके रुपये निकाले गए हैं। बैंक से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मंगलवार को नैनी निवासी कुलदीप सिंह व अनिल मौर्य के खिलाफ दो फर्जी चेक पर उनका हस्ताक्षर बनाकर कर 24 दिसंबर को साढ़े चैबीस लाख रुपये निकालने का बहरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
खाता को हैंग कर निकाल लिया पैसा
बैंक आफ बड़ौदा शाखा बहरिया के प्रबंधक शिवकांत ने बताया कि कुलदीप सिंह ने नैनी शाखा में पन्द्रह लाख का और अनिल मौर्य ने बंधन बैंक में साढ़े नौ लाख का फर्जी चेक जमा कर दिया। उसके बाद गीता का मोबाइल हैंग कर चेक क्लीयर करा लिया। वहीं बहरिया पुलिस ने बताया कि नैनी से चेक के माध्यम से 15 लाख और लखनऊ में दूसरा चेक लगाकर 9.50 लाख रुपया बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know