24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2021 का आयोजन 12 से 16 जनवरी, 2021 तक वर्चुअल स्वरूप में राष्ट्रीय स्तर पर किया जायेगा
-श्रीमती डिम्पल वर्मा  
लखनऊ: 05 जनवरी, 2021
                             

       युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव/महानिदेशक श्रीमती डिंपल वर्मा द्वारा आज युवा कल्याण महानिदेशालय के सभा कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दिनांक 12 से 16 जनवरी, 2021 तक वर्चुअल स्वरूप में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाने वाला राष्ट्रीय युवा उत्सव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाने वाला राष्ट्रीय युवा उत्सव इस वर्ष वर्चुअल स्वरूप में आयोजित किया जायेगा। 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2021 का आयोजन दिनांक 12 से 16 जनवरी, 2021 तक वर्चुअल स्वरूप में राष्ट्रीय स्तर पर किया जायेगा। विगत वर्षाें में राष्ट्रीय युवा उत्सव में 18 प्रतिस्पर्धी विधाओं में कलाकारों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थीं। इस वर्ष युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इन 18 विधाओं को नया रूप देते हुए 08 विधाओं में 24 एक्टिविटीज को प्रतिस्थापित किया गया है।
       श्रीमती वर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेश में दिनांक 17 से 19 दिसम्बर, 2020 तक राज्य युवा उत्सव(प्रथम चरण) में पूर्व प्रचलित 18 प्रतिस्पर्धी विधाओं में प्रतियोगिताएं पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं। शेष एक्टिविटीज में प्रदेश के कलाकारों की प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 02 से 04 जनवरी, 2021 तक राज्य युवा उत्सव (द्वितीय चरण) युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में किया गया। विभिन्न एक्टिविटीज में प्रदेश स्तर पर चयनित कलाकारों की प्रस्तुतियों की रिकार्डिंग हेतु अन्तर्राज्यीय प्रतियोगिता(राष्ट्रीय स्तर) का आयोजन दिनांक 06 से 08 जनवरी, 2021 तक कला मण्डपम आडिटोरियम, भातखण्डे विश्वविद्यालय, कैसरबाग, लखनऊ तथा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने