उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के
अब तक कुल 22,322.72 करोड़ रूपये की धनराशि किसानों
के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तान्तरित
लखनऊ: 04 जनवरी, 2021
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग प्रदेश के किसानों की आय में वृद्धि करने तथा कृषि संसाधनों की लागत कम करने की दिशा में नित्य नये प्रयास कर रहा है। इस दिशा में भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश में काफी बेहतर का हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी0एम0-किसान) योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 से अब तक छः किश्तों में कुल 22,322.72 करोड़ रूपये की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से किसानों के खाते में हस्तान्तरित की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति कृत-संकल्पित है।
कृषि विभाग से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से वर्ष 2018-19 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना का संचालन किया जा रहा है। योजनान्तर्गत माह नवम्बर, 2020 तक 232.63 लाख कृषकों को प्रथम किश्त के रूप में 4,652.61 करोड़ रूपये की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तान्तरित की गयी। प्रथम किश्त हेतु चयनित लाभान्वित किसानों में से 224.80 लाख किसानों को द्वितीय किश्त के रूप में 4,495.93 करोड़ रूपये की धनराशि किसानों के खाते में हस्तान्तरित की जा चुकी है।
इसी प्रकार द्वितीय किश्त में लाभान्वित किसानों में से 206.30 लाख किसानों को तृतीय किश्त के रूप में 4,126.04 करोड रूपये तथा तृतीय किश्त में लाभान्वित किसानों में से 178.82 लाख किसानों को चतुर्थ किश्त के रूप में 3,576.36 करोड़ रूपये हस्तान्तरित किये गये हैं। चतुर्थ किश्त में लाभान्वित किसानों में से 156.64 लाख किसानों को पंचम किश्त के रूप में 3132.72 करोड रूपये तथा पंचम किश्त में लाभान्वित किसानों में से 116.95 लाख किसानों को छठीं किश्त के रूप में 2339.06 करोड रूपये की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से किसानों के खातों में हस्तान्तरित की गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know