यातायात पुलिस औरैया नें ओवर लोड ऑटो व 20 से अधिक बाइकों के काटे चालान।
औरैया // यातायात पुलिस ने मंगलवार को जनपद में कई अभियान चलाया इस दौरान कई ऑटो व बाइकों लगभग 20 से अधिक चालान काटे गए यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने टीम के मृत्युंजय पांडे, सुरेश कुमार, कमलेश एवं होशियार सिंह के साथ में चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया यातायात प्रभारी ने बताया कि दिबियापुर तिराहे पर दिबियापुर की तरफ से ओवरलोड सवारियां लेकर आ रहे ऑटो को रोककर चालान काटे गए इसके साथ ही बिना सीट बेल्ट, हेलमेट व मास्क मिले 20 से अधिक बाइक चालकों के भी चालान काटे गए राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए। जिससे रात में होनी वाली विभिन्न तरह की घटनाओं को रोकने में मदद मिले।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know