NCR News:यूटी एंड वेलनेस प्रोडक्ट की प्रमुख -कॉमर्स वेबसाइट नायका अपना IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) लाने वाली है। मामले के बारे में जानने वाले एक शख्स ने यह बात लाइव मिंट को बताई। फिलहाल नायका की नेटवर्थ 1.8 बिलियन डॉलर यानी करीब 13.1 हजार करोड़ है। IPO लाने के पीछे नायका की कोशिश अपनी नेटवर्थ को 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 21.9 हजार करोड़ रुपए से ऊपर ले जाना है।नायका भी फ्लिपकार्ट, ओला और जोमैटो जैसी उन कंपनियों की कतार में शामिल हो गई है, जिनके IPO का इंतजार 2021 में लोगों को होगा। हालांकि, कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया है कि IPO आने में अगले साल की शुरुआत तक का समय भी लग सकता है। बता दें कि कोरोना के बावजूद 2020 में जो 11 ब्रांड यूनिकॉर्न बने, उनमें नायका भी शामिल है। यूनिकॉर्न वो ब्रांड होते हैं, जिनका वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो जाता है।नायका की शुरुआत 2012 में हुई थी। इसकी शुरुआत फाल्गुनी नायर ने की थी। इसका हेड ऑफिस मुंबई में है। इस पर लैक्मे, लॉरियल पेरिस, काया स्किन क्लीनिक, ओले, नीविया आदि सभी प्रमुख ब्रैंड्स के ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट मिलते हैं। नायका की वेबसाइट के मुताबिक, इस पर 1200 से ज्यादा ब्रांड्स के प्रोडक्ट मौजूद हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने