लखनऊः 
उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम एम0ओ0यू0 के प्राविधानों के अनुरूप चयनित आगरा एयरपोर्ट पर उड़ानों हेतु प्रदान की गयी सुरक्षा सेवाओं के लिए 2,03,17,035 रूपये (दो करोड़ तीन लाख सत्रह हजार पैंतिस रू0) के बिल का भुगतान भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को करने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में आवश्यक आदेश उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धनराशि का आहरण केवल तात्कालिक आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा। इसके अलावा स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी प्रयोजन में होगा, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की गई है।
ज्ञातव्य है कि भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2016 में भारत सरकार, राज्य सरकार एवं भारतीय विमापत्तन प्राधिकरण के मध्य एम0ओ0यू0 किया गया था। इसमें आर0सी0एस0 हवाई अड्डों पर सुरक्षा तथा अग्निशमन सम्बन्धी सेवायें राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था निहित है |



राजकुमार गुप्ता हिंदी न्यूज़ संवाददाता की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने