छात्रहित में शैक्षिक सत्र 2020-21 के संक्षिप्त किये गये पाठ्यक्रमों के पूर्ण विवरणों की विवरणिका पृथक से मुद्रित कराकर विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को उपलब्ध करायी जा रही है
वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न संक्षिप्त किये गए पाठयक्रम के आधार पर ही पूछे जाएंगे
-सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद
लखनऊः 06 जनवरी, 2021
कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन की असाधारण परिस्थितियों में पठन-पाठन अवरूद्व होने के कारण छात्रहित में शैक्षिक सत्र 2020-21 की कक्षा 9, 10, 11 तथा 12 के छात्र/छात्राओं के संक्षिप्त किये गये पाठ्यक्रमों के पूर्ण विवरणों की विवरणिका पृथक से मुद्रित कराकर जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से प्रदेश के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्योे को उपलब्ध करायी जा रही है। सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, श्री दिव्यकांत शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छात्रहित में वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इन्ही संक्षिप्त किये गए पाठयक्रम के आधार पर ही पूछे जाएंगे।
सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बताया कि संक्षिप्त किये गये पाठ्यक्रमों के सम्बन्ध में प्रधानाचार्यों को अवगत कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन की असाधारण परिस्थितियों में पठन-पाठन अवरूद्व होने के कारण छात्रहित में शैक्षिक सत्र 2020-21 की कक्षा 9, 10, 11 तथा 12 के छात्र/छात्राओं के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी की गयी है। संक्षिप्त किये गये पाठ्यक्रमों के पूर्ण विवरण सर्वसाधारण के सूचनार्थ परिषद की वेबसाइट नचउेचण्मकनण्पद पर जुलाई माह में अपलोड करा दिये गये थे। इसकी सूचना शैक्षिक पंचांग के माध्यम से भी विद्यालयों के प्रधानाकार्यों को दी जा चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know