अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण
विधायक निधि से बादशाही मंडी और महावीरन गली में कराए काम
2021 में माफियाओं पर होगी और सख्त कार्रवाई
-नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी‘
लखनऊः 04 जनवरी, 2021
उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री एवं शहर दक्षिणी विधायक श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने आज प्रयागराज में अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विकास कार्यों का लोकार्पण करने के बाद मंत्री नंदी ने बूथ अध्यक्ष एवं सेक्टर संयोजकों के आवास पर जाकर उनके परिजनों व लोगों से मुलाकात की एवं उनकी समस्या जानी।
मंत्री नंदी ने विधायक निधि से बादशाही मंडी में 5.30 लाख रुपए से कराये गए मंदिर पार्क के सुंदरीकरण कार्य और मुट्ठीगंज स्थित महावीरन गली में 3.00 लाख रुपए की लागत से कराए गए इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी भी मौजूद रहीं।
मंत्री नन्दी ने बूथ अध्यक्षों से मुलाकात करने के साथ ही व्यापारियों से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और बिना डरे व्यापार करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस साल प्रदेश में बचे हुए माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर के ऊपर सरकार और सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन नेस्तनाबूद का लक्ष्य उन अपराधियों और माफियाओं पर लागू है, जिन्होंने गलत तरीके से लोगों की जमीनें हड़पी हैं या फिर अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया है।
मंत्री नन्दी ने लव कुश केसरवानी, आदित्य केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल, अशोक कुमार, गोपाल जी सोनकर के आवास पर जाकर लोगों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान पार्टी महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, मनोज गुप्ता, सुमित वैश्य, पंकज गुप्ता, कमल कुमार केसरवानी, अनूप अग्रवाल, कुंवर केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know