बड़ौदा ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब को 25 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब खिताबी मुकाबले में बड़ौदा की जंग तमिलनाडु से होगी, जिसने राजस्थान को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सात विकेट से हराया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 20 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी और मैच हार गई। बड़ौदा की तरफ से लकमन मेरीवाल ने 28 रन देकर तीन विकेट झटके।
बता दें कि बड़ौदा के लिए केदार देवधर ने 49 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, कार्तिक काकाडे ने नाबाद 53 रन बनाए। वहीं, पंजाब के लिए गुरकीरत सिंह मान 39 और मनदीप सिंह ने नाबाद 42 रन बनाए।
पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने राजस्थान को सात विकेट से हराया
वहीं, पहले सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने राजस्थान को सात विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में दूसरी बार अपनी जगह पक्की की। अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु की आठ गेंदे शेष रहते ही 158 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। तमिलनाडु की तरफ से अरुण कार्तिक (89 रन, 54 गेंदें, 9 चौके और 3 छक्के) की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
बता दें कि तमिलनाडु की टीम इस सीजन में एक भी मैच बिना हारे फाइनल तक पहुंची है।एलीट ग्रुप बी में टीम पांच मैचों में से पांच में जीत दर्ज की थी। वहीं, दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम तीन बार ( 2007, 2019, और 2021) फाइनल में पहुंची है। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के दूसरे क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की टीम हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं, राजस्थान ने चौथे क्वार्टरफाइनल में बिहार को 16 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था
वहीं, पहले सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने राजस्थान को सात विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में दूसरी बार अपनी जगह पक्की की। अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु की आठ गेंदे शेष रहते ही 158 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। तमिलनाडु की तरफ से अरुण कार्तिक (89 रन, 54 गेंदें, 9 चौके और 3 छक्के) की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
बता दें कि तमिलनाडु की टीम इस सीजन में एक भी मैच बिना हारे फाइनल तक पहुंची है।एलीट ग्रुप बी में टीम पांच मैचों में से पांच में जीत दर्ज की थी। वहीं, दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम तीन बार ( 2007, 2019, और 2021) फाइनल में पहुंची है। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के दूसरे क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की टीम हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं, राजस्थान ने चौथे क्वार्टरफाइनल में बिहार को 16 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know