राज्य गुड़ महोत्सवए 2021 के आयोजन के सम्बन्ध में
परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न
परामर्शदात्री समिति की बैठक में राज्य गुड़ महोत्सवए2021 के आयोजन के उद्देश्य एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर हुई विस्तृत चर्चा

गुड महोत्सव मे गुड़ एवं गुड़ के सह.उत्पादों तथा औषधीय लाभों के प्रति जन. जागरूकता का प्रसार किया जायेगा
लखनऊः15 जनवरीए 2021
राज्य गुड़ महोत्सवए2021 के सफल आयोजन के संबंध में परामर्शदात्री समिति की बैठक अपर मुख्य सचिवए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभागए उत्तर प्रदेश शासनकी अध्यक्षता में गन्ना आयुक्त कार्यालय के सभागार में दिनांक14ण्01ण्2021को संपन्न हुई। बैठक में गुड़ महोत्सवए2021 के आयोजन के उद्देश्य एवं कार्यक्रम की रूपरेखा सहित समस्त आयोजन समितियों यथा.परामर्शदात्री समितिए आयोजन समितिए वित्त समितिएप्रदर्शनी एवं पंडाल समितिए प्रचार एवं साहित्य व्यवस्था समितिए स्वागत समितिए परिवहन समितिआदि के दायित्वों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। गत वर्ष गुड़ महोत्सव के आयोजन को कोविड.19 एवं अन्य प्रशासकीय कारणों से स्थगित कर दिया गया था।  
अपर मुख्य सचिवए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग श्री संजय आरण् भूसरेड्डी द्वारा गुड़ महोत्सव के आयोजन के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इस आयोजन का उद्देश्य गुड़ उत्पादकों को उत्तम गुणवत्ता के गुड़ तथा उसके सह.उत्पाद बनाने हेतु प्रेरित करना एवं गुड़ एवं गुड़ के सह.उत्पादों तथा गुड़ के औषधीय लाभों के प्रति जन.जागरूकता का प्रसार करना है।
श्री भूसरेड्डी द्वारा राज्य गुड़ महोत्सवए 2021 के आयोजन से सम्बन्धित परामर्शदात्री समिति की बैठक में उण्प्रण् शासन द्वारा नामित सभी विभागों के अधिकारियों को उनको सौंपे गये दायित्वों के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गयाए जिससे इस आयोजन को सफल बनाया जा सके। बैठक के दौरान महोत्सव की रूप.रेखा पर भी विस्तृत चर्चा हुई। परामर्शदात्री समिति में उण्प्रण् शासन द्वारा नामित विभागों में गन्ना विकास विभागए गन्ना किसान संस्थानए सूचना विभागए परिवहन विभागए भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थानए पुलिस विभागए जिला प्रशासनए सीण्आईण्आई आदि विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने