NCR News:नोएडा। कई वर्ष पहले 251 रुपये में एंड्रॉयड स्मार्टफोन बेचने के नाम सैकड़ों लोगों से ठगी में जेल जा चुके मोहित गोयल ने इस बार ड्राई फ्रूट खरीदने की कंपनी खोलकर 1000 लोगों से 200 करोड़ की धोखाधड़ी की। नोएडा पुलिस ने ठगी के आरोपी में दुबई ड्राई फ्रूट्स कंपनी के प्रमोटर मोहित गोयल और एमडी ओमप्रकाश जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने नोएडा और गुरुग्राम में चार अलग-अलग नामों से फर्जी कंपनियां बनाकर विभिन्न फर्मों से ड्राई फ्रूट्स खरीदकर पैसे नहीं दिए थे। मामले में 12 आरोपी फरार हैं। आरोपियों के पास से ऑडी और इनोवा कार बरामद हुई है। नोएडा में कंपनी बनाकर ठगी मामले में 14 लोगों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज है।अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने रविवार शाम को सेक्टर-50 स्थित मेघदूतम अपार्टमेंट निवासी मोहित गोयल और जयपुर निवासी ओमप्रकाश जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने सेक्टर-62 के कोरेंथम बिल्डिंग में दुबई ड्राई फ्रूट्स नामक एक फर्जी कंपनी खोली थी। ओमप्रकाश कंपनी का एमडी और मोहित प्रमोटर था। आरोपी देशभर की विभिन्न फर्मों से करीब 1000 से अधिक लोगों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फर्जीवाड़ा करीब 500 करोड़ रुपये तक का हो सकता है। दुबई ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइस हब के 14 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ नोएडा निवासी रोहित मोहन नामक कारोबारी ने मुकदमा दर्ज कराया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने