*लापरवाह दो ग्राम विकास अधिकारियों पर गिरी गाज*


श्रावस्ती। अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ देना दो ग्राम विकास अधिकारियों को महंगा पड़ा। इसे लापरवाही मानते हुए डीएम व सीडीओ के निर्देश पर डीडीओ द्वारा एक ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया। जबकि दूसरे का इंक्रीमेंट रोक उसे बैक किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी बीजी शुक्ला ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस के तहत ग्राम सोनरई में सत्यापन किया गया। सत्यापन में अपात्र लाभार्थियों को आवास देना पाया गया। इस लापरवाही के लिए विकास विभाग ने नोटिस जारी कर ग्राम पंचायत अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा था।


इस पर दो ग्राम विकास अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसे लापरवाही व उच्च अधिकारियों द्वारा दिये गये आदेशों की अवहेलना मानते हुए जिलाधिकारी टीके शिबु व सीडीओ ईशान प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने सिरसिया के ग्राम पंचायत विशुनापुर लोहटी में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी संदेश सिंह का एक इंक्रीमेंट बैक किया है। वहीं अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने पर इकौना में तैनात वीरेन्द्र मणि सुभाष को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही निलंबन अवधि में उन्हें खंड विकास अधिकारी कार्यालय इकौना से संबद्ध किया गया है।


श्रावस्ती ब्यूरो रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने