दिव्यांगों के लिए आश्रित कर्मशालाएं व प्रशिक्षण केन्द्र में आउटसोर्सिंग सेवाओं हेतु 1 लाख रुपये स्वीकृत

लखनऊ:12 जनवरी, 2021

प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगों के लिए आश्रित कर्मशालाएं व प्रशिक्षण केन्द्र में आउटसोर्सिंग सेवाओं हेतु 1 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार  वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगों के लिए आश्रित कर्मशालाएं व प्रशिक्षण केन्द्र में आउटसोर्सिंग सेवाओं हेतु  1 लाख रुपये ( एक लाख रुपये ) की धनराशि पुनर्विनियोग के माध्यम से स्वीकृत की स्वीकृति कतिपय शर्तों के अधीन प्रदान की गयी  हैं। शासनादेश में कहा गया है कि जिस मद में पुनर्विनियोग किया जा रहा है, उसका सदुपयोग प्रत्येक दशा में वित्तीय वर्ष 2020-21 में किया जायेगा तथा उन्हीं मद में किया जाएगा, जिसके लिए स्वीकृति दी जा रही है। समस्त औपचारिकतायें एवं वित्तीय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का पूर्ण उत्तरदायित्व निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 का होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने