मथुरा || लोगों की उत्सुकता के बीच आज कोरोना केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित वैक्सीन का टीकाकरण पूरे देश भर में प्रारंभ हो गया है,आज गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग 100 कोरोना लाभार्थियों का टीकाकरण शुरू हो गया है जिसमें लगभग 20 लाभार्थियों को दोपहर तक पीके लगाए जा चुके हैं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाभार्थियों को स्वास्थ्य केंद्र पर टीके लगाए गए टीकाकरण से पहले बाकायदा लाभार्थियों को प्रतीक्षालय में बिठाया गया | जिसके बाद लाइन से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक-एक कर ऑब्जरवेशन के लिए ले जाया गया जिसके बाद सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सुरक्षित तरीके से लोगों को टीके लगाए गए वही पुलिस प्रशासन की देखरेख में टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया गया स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ बीएस सिसोदिया ने बताया कि कोविड-19 का सबसे पहला टीका उनके स्वयं के लगाया गया है जिसका अभी तक कोई भी किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नजर नहीं आया है हालांकि किसी भी प्रकार की नेगेटिव प्रतिक्रिया के लिए भी डॉक्टरों की टीम तैयार है और दोपहर तक जिन 20 लोगों का टीकाकरण हुआ है उनको भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी नहीं हुई है साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना के टीके के प्रति किसी प्रकार का भ्रम लोगों के मन में नहीं होना चाहिए सरकार द्वारा पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही टीकाकरण को मंजूरी प्रदान की गई है |
डॉ बीएस सिसोदिया ने कोविड-19 का सबसे पहला टीका स्वयं के लगाया
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know