मंडला आयुक्त, देवीपाटन मंडल, गोंडा एसबीएस रंगा राव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरवल का औचक निरीक्षण कर यहां पर संचालित किया जा रहा है कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम सत्र का जायजा लिया। टीकाकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। आयुक्त श्री रंगा राव ने निर्देश दिया कि टीकाकरण कार्य के दौरान पूरी सावधानी बरती जाए साथ ही शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त को बताया गया कि सीएचसी के डॉक्टर पितांबर लाल मौर्य को प्रथम टीका लगाया गया है।इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैंथल, सीएचसी जरवल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ निखिल सिंह सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।
तहसील कैसरगंज से रूप नारायण यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know