*कोविड-19 टीकाकरण में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर मंडलायुक्त ने दी बधाई*
*गेहूं खरीद की तैयारियां कर दें प्रारंभ - मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल*

*वित्तीय वर्ष 2020-21 में  निर्माण कार्यों में हुए खर्चों का उपयोग उपभोग प्रमाण पत्र शासन को भेज दिया जाए -  मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल*
बलरामपुर। 30 जनवरी, 2021/मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव द्वारा आज जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021, कानून व्यवस्था व कोविड-19 रोकथाम एवं बचाव की समीक्षा की गई। 
कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने बताया कि जनपद में 4 चरणों में कुल 5,164 लाभार्थियों के सापेक्ष 5,111 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है। कोविड-19 टीकाकरण में पूरे प्रदेश में जनपद बलरामपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मंडलायुक्त द्वारा कोविड-19 टीकाकरण में अच्छे कार्य पर समस्त संबंधित अधिकारियों को बधाई दी गई।
 त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त विभागों द्वारा कर्मचारियों का डाटा फीड कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी को पंचायत मतदाता सूची प्रकाशन कर दिया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 934 मतदान केंद्र व 2524 मतदान स्थल बनाए गए हैं। मंडलायुक्त द्वारा निर्वाचक नामावलियों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण संबंधित विभाग के अधिकारियांे द्वारा किए जाने,  गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया। धान खरीद की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा शत प्रतिशत भुगतान किए जाने का निर्देश दिया गया। आकांक्षात्मक जनपद की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा हेल्थ एवं न्यूट्रिशन, शिक्षा, कृषि, फाइनेंशियल इंक्लूजन, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर मानकों की समीक्षा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्माण कार्यों में खर्च का उपभोग प्रमाण पत्र संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा शासन में भेजे जाने व पेंडिंग योजनाओं में डिमांड किए जाने का निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त द्वारा गेहूं खरीद की तैयारियां प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त द्वारा गन्ना भुगतान, स्वामित्व योजना, वरासत अभियान की समीक्षा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
 इस दौरान जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय बहादुर सिंह, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
----------------------------
 आनन्द मिश्रा 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने