बलरामपुर
जनपद मे बहुप्रतीक्षित कोविड 19 टीकाकरण का कार्य शनिवार को पीएम मोदी क़े उद्घोष क़े साथ 10.30 पर शुरू हुआ ।  टीकाकरण क़े बाद स्वास्थ्य विभाग क़े लोगों ने अपने सकारात्मक और सुखद अनुभव साझा किए ।
 कोरोना टीका लगवा कर निकले चिकित्सकों ने अपना अनुभव साझा करतें हुये कहा कि डरने को कोई जरूरत नही हैै यह टीका पूरी तरह सुरक्षित हैै । 
इस दौरान डॉक्टर आनंद प्रकाश मिश्र ने लगवाया टीका 
डॉक्टर मिश्रा ने कहा टीका लगवाने के बाद कोई समस्या नही हुई । 
बलरामपुर में कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन जारी हैै । जिले के तीन चिकित्सालयों में एक साथ वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया हैै ।
जिला संयुक्त चिकित्सालय सीएचसी तुलसीपुर तथा गैसड़ी में चल रहा वैक्सीनेशन पहले चक्र में आज 300 फ्रंटलाइन वर्कर को  वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा हैै । 
सभी तीन केंद्रों पर सौ-सौ लोगों को दिया जाएगा वैक्सीन का पहला डोज।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने  वैक्सीनेशन केंद्रों का व्यक्तिगत निरीक्षण किया । 
सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैक्सिनेशन कार्यचल रहा हैै 
आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने