*कोविड-19 टीकाकरण के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न*
 *28  जनवरी को 2367 व 29 जनवरी को 1319 लाभार्थियों को लगेगा कोविड-19 का टीका*

  दिनांक 27 जनवरी 2021

आज दिनांक 27 जनवरी  2021  को कल दिनांक 28  जनवरी 2021व 29 जनवरी 2021को कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जनपद स्तरीय अंतर विभागीय बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कल से होने वाले टीकाकरण में समस्त नौ ब्लॉक इकाई व तीन जनपद स्तरीय इकाई में टीकाकरण के सत्र लगेंगे। दिनांक 28 जनवरी 2021 को कुल 2367 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा तथा 29 जनवरी 2021 को 1319 लाभार्थियों को टीकाकरण लगाया जाएंगे। इसके लिए  दिनांक 28 जनवरी 2021 कुल 24 टीकाकरण सत्रों का तथा 29 जनवरी 2021 को कुल 13 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। समस्त टीकाकरण केंद्रों के लिये जनपद स्तर पर चिकित्सा विभाग, प्रशासन व पुलिस विभाग से नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये गए हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ विजय बहादुर सिंह ने कहा कि टीकाकरण की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, समस्त टीकाकरण स्थल में लगे चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है, इससे पूर्व कोविड-19 टीकाकरण के दो चरण की तरह है यह तीसरा चरण भी सफलतापूर्वक संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा  समस्त  चिकित्सा अधिकारियों, पुलिस विभाग के अधिकारी व प्रशासन के अधिकारियों को  कोविड-19 टीकाकरण के दौरान समस्त प्रोटोकॉल का पालन  सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया । 
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अरुण कुमार, डॉ नानक सरन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संजुक्त चिकित्सालय ,डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला मेमोरियल चिकित्सालय , डॉ विनिता राय मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय, के एम पांडेय जिला कार्यक्रम अधिकारी आई सी डी एस, के अलावा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे।

आनन्द मिश्रा 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने