*नव चयनित आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधि द्वारा वितरित किया गया नियुक्ति पत्र*
*नव चयनित चिकित्साधिकारियों ने सुना माननीय मुख्यमंत्री जी का संवाद कार्यक्रम*
बलरामपुर। मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मध्याह्न 12ः00 बजे वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयुष विभाग में नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण/आयुष टेलीमेडिसिन योजना/योग वेलनेस सेन्टर का उद्घाटन किया गया। प्रदेश में लगभग 1100 आयुष चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिये गये। जिसमें जनपद बलरामपुर में कुल 19 आयुष चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने आयुष चिकित्साधिकारियों से सीधे संवाद किया गया। और कहा कि आप लोगों को शासन द्वारा जनमानस को सम्पूर्ण आरोग्य प्रदान करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी ईमानदारी एवं लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। आयुष का विस्तृत क्षेत्र है एवं इसमें आरोग्य की अपार सम्भावनाएं है। इसी के साथ योग द्वारा हेल्थ टूरिज्म के वृहद अवसर प्राप्त होंगे।
कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 कक्ष में मा0 सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, माननीय विधायक बलरामपुर पलटूराम, माननीय विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति द्वारा नियुक्त आयुष चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुये उन्हें शुभकामनायें दी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा॰ दिग्विजय नाथ, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा0 संजय राव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपांकर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know