लखीमपुर खीरी 15 जनवरी 2021। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आगाज होगा। प्रथम चरण में जिले के 12804 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। शनिवार को जिले के 04 स्वास्थ्य केंद्रों (जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम एवं बांकेगंज) में 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि शनिवार से जिले में शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियो व चिकित्सा अधिकारियों को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण कराने वाले हेल्थ वर्कर्स का पूरा डाटा कोविन पोर्टल पर पहले से ही अपलोड किया जा चुका है।
बताते चलें कि जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में एसीएमओ डॉ बीसी पंत, सीएचसी बांकेगंज में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल यादव एवं सीएचसी बेहजम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बलबीर सिंह को टीकाकरण का नोडल अधिकारी बनाया गया। वही जिला चिकित्सालय में डॉ संतोष मिश्रा, जिला महिला चिकित्सालय में डॉ अजय, सीएचसी बांकेगंज में एमओआईसी डॉ० के०के० रंजन व सीएससी बेहजम में एमओआईसी डॉ० अनिल वर्मा को टीकाकरण के सत्र प्रभारी बनाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know