कलेक्टर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कोविड वैक्सीनेशन ड्राईरन
जिला चिकित्सालय पन्ना में कोविड-19 वैक्सीनेशन के पूर्व तैयारियों को लेकर शासन के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की उपस्थिति में कोविड ड्राईरन वैक्सीनेशन सम्पन्न हुआ। शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 का प्राथमिक तौर पर स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन कराया जाना है, जिसके अंतर्गत वैक्सीनेशन बूथ की तैयारियों का माॅपअप कराते हुए ड्राईरन वैक्सीनेशन कराया गया। ड्राईरन वैक्सीनेशन के अंतर्गत पर्यवेक्षण कार्य हेतु डाॅ. प्रदीप कुमार गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी को नियुक्त किया गया है इसके अतिरिक्त वैक्सीनेटर आॅफिसर के रूप में श्रीमती सुनीता शर्मा, अनीता ओमरे एएनएम को टीकाकरण कार्य, दस्तावेजों का कोविन साॅफ्टवेयर में आॅनलाईन सत्यापन हेतु श्री नरेन्द्र यादव डीईओ, हितग्राहियों के बैठने एवं भीड़भाड़ के नियंत्रण हेतु श्री प्रतीक पुलिस आरक्षक, वैक्सीनेशन हेतु पंजीकृत हितग्राहियों के एसएमएस को फोटो आईडी से प्रमाणित करने एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु श्रीमती रामप्यारी वर्मा एलएचव्ही तथा टीकाकरण के पश्चात आॅब्जर्वेशन कक्ष रखने उनका निरीक्षण करने तथा ए.ई.एफ.आई टीम को सूचित करने एवं आवश्यक परामर्श प्रदाय करने हेतु श्रीमती रेखा सेन स्टाफ नर्स को ड्राईरन वैक्सीनेशन हेतु नियुक्त किया गया था जिनके द्वारा डमी वैक्सीनेशन हितग्राही के रूप में शहरी आशा कार्यकर्ताओं का ड्राईरन वैक्सीनेशन कराते हुए ड्राईरन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
जिला चिकित्सालय पन्ना में ड्राईरन वैक्सीनेशन के दौरान श्री रविराज यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र कुशवाहा, श्री सतानंद गौतम, डाॅ. एल.के. तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ.व्ही एस उपाध्याय, सिविल सर्जन पन्ना, डाॅ योगेन्द्र चतुर्वेदी, एसएनसीयू प्रभारी डाॅ. गुन्जन सिंह, जिला एपीडीमियोलाॅजिस्ट श्री मनीष विश्वकर्मा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरूण पटैरिया, डाटा मैनेजर श्री दीपक सिंह राजपूत, जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी एवं कर्मचारीगण की विशेष निगरानी में सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण की गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know