*मकर संक्रांति मेले का नही होगा आयोजन-एडीएम*
*पर्व का आयोजन कोविड-19 के निर्देशों के तहत किया जाएगा*
पन्ना 08 जनवरी 21/मकर संक्रांति पर्व आयोजन के संबंध में श्री सारंगधर मंदिर मेला समिति की बैठक का आयोजन अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री धुर्वे ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व का आयोजन कोविड-19 के लिए जारी शासन के निर्देशानुसार किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर के आंतरिक एवं वाह्य परिसर में भीडभाड एकत्र नही होगी। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के पूर्व थर्मल स्क्रेनिंग करानी होगी। सभी श्रद्धालुओं को कोविड-19 संक्रमण बचाव के लिए आवश्यक दूरी बनाने के साथ मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करना होगा। मंदिर के प्रवेश द्वार पर आवश्यकतानुसार सेनेटाईजर एवं मास्क की व्यवस्था की जाएगी।*
बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर की साफ-सफाई, पुताई कराई जाए। पर्व के दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मंदिर परिसर में एम्बुलेन्स एवं चिकित्सक दल लगाया जाए। पर्व के अवसर पर जनसुविधा केन्द्र प्रारंभ किया जाए। पर्व के दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी। इस अवसर पर पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था के साथ मंदिर में दान पेटी की व्यवस्था की जाए। सम्पन्न हुई इस बैठक में एसडीएम पन्ना श्री शेर सिंह मीणा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री ए.बी. साहू, एसडीओ पीएचईडी, एसडीओपी अजयगढ, तहसीलदार पन्ना के साथ मंदिर समिति से रामरूप तिवारी, दिनेश दीक्षित, मंदिर के पुजारी आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know